मोगा: परवाना नगर गली नंबर 1 में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब घर में खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्जिंग के दौरान अचानक ब्लास्ट हो गई। ब्लास्ट के बाद लगी आग ने पलभर में पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों ने पास में खड़ी एक बुलेट मोटरसाइकिल को भी जला डाला। मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4 बजे कॉल मिली थी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्कूटी की चार्जिंग के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और बुलेट मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर राख हो गईं और साथ ही घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।