पंचकूलाः हरियाणा के पंचकूला के कालका बाजार में फास्ट फूड की दुकान में अचानक धमाका हो गया। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट सुबह 10 बजे के करीब हुआ। मिली जानकारी के अनुसार बाजार में फास्ट फूड की दुकान में हुआ धमाका इतना जोरदार था कि बंद दुकान का शटर सड़क से 100 मीटर दूर जाकर गिरा।
बताया जा रहा हैकि इस घटना के दौरान दुकान के पास खड़ी बाइक और स्कूटी भी धमाके से गिर गईं। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान दुकान बंद थी और हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकेगा। अभी दुकान में ब्लास्ट होने के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया जा है। लोगोंं द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई। मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची, लेकिन घटना में दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

