अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां भारतीय जनता पार्टी के एक युवा नेता और एक युवती के बीच सरेराह मारपीट हो गई। यह घटना देहलीगेट थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाया गया। इसके बाद जो कुछ थाना परिसर में हुआ, उसने पूरे मामले को और अधिक गंभीर बना दिया। दोनों पक्ष देहली गेट थाने पहुंचे तो वहां भी काफी देर तक हंगामा चला। युवती की मां ने भाजपा नेता को दिखाने के लिए हाथ में चप्पल तक उठा ली।
उस समय थाने का अधिकांश फोर्स नगर कीर्तन में लगा हुआ था। युवती के थाने में हंगामा करते हुए का वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। देहली गेट क्षेत्र के घुडिय़ाबाग की युवती से रेलवे रोड निवासी युवा भाजपा नेता गौरांग तिवारी का काफी समय से विवाद चल रहा है। युवती को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट भी गौरांग तिवारी के खिलाफ दर्ज हुई थी। इसके बाद भी युवती व उसकी मां की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज कराई गईं। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए।
थाने में पहले से मौजूद कुछ भाजपा नेताओं ने गौरांग को थाना प्रभारी के कमरे में कुर्सी पर बिठा लिया। युवती व उसकी मां ने उसे कुर्सी पर बैठा देखा ताक बिफर गईं। भाजपा नेताओं को भी नहीं बख्शा। उनसे भी कहासुनी हुई। युवती की मां ने तो तिवारी के लिए चप्पल उठा ली। थाने मौजूद महिला सिपाही जब भी युवती को समझाने की कोशिश करतीं वह कह देती डाेंट टच मी। बड़ी मुश्किल से मां-बेटी को शांत किया गया। एसएचओ ईश्वर सिंह के अनुसार दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों के अपने अपने आरोप हैं। युवती व तिवारी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।