रैली में आई जनता ने ही कांग्रेस सरकार को दिखाया आईना
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल सरकार द्वारा तीन वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जनसंकल्प रैली पर भाजपा किसान मोर्चा के ऊना जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राणा ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने प्रदेश में सर्वाधिक आपदा प्रभावित जिले मंडी और डिसास्टर एक्ट लगाए जाने के बावजूद कांग्रेस सरकार द्वारा तीन वर्ष की अवधि का जश्न मनाए जाने को जनभावों से खिलवाड़ बताया है। उन्होंने कहा कि रैली में आई जनता ने ही सुक्खू सरकार को आईना दिखा दिया है, क्योंकि रैली में आई महिलाओं ने ही सरकार को उपलब्धि पूछे जाने पर सुक्खू सरकार द्वारा कुछ भी नहीं किए जाने और न ही आगे किए जाने की बात कही है।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि रैली स्थान के बाहर हुए विरोध प्रदर्शन सरकार की शून्य रही कारगुज़ारी को बताते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के समय में एक तरफ जहां सुक्खू सरकार पंचायती चुनाव निर्धारित समय के बाद भी नहीं करा पाने में असमर्थता जता रही है, वहीं इसके बावजूद वो जश्न मना रही है। धर्मेन्द्र राणा ने कांग्रेस की गारंटियों पर भी हमला बोला और तीन सौ यूनिट मुफ्त बिजली, प्रत्येक महिला को 1500 योजना को सुक्खू सरकार का एक बड़ा छलावा बताया। उन्होंने कहा कि रैली कुल मिलाकर कांग्रेस सरकार का फ्लॉप शो सिद्ध हुआ है।