उज्जैनः जिले में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। इस दौरान दोनों पक्षों में लात, घूंसे और कुर्सियां चलीं। वहीं घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
जानकारी मुताबिक, हर साल की तरह इस साल भी उज्जैन से 50 किमी दूर महिदपुर में श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही थी। महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के सामने स्वागत मंच लगा रखा था। शाम 4 बजे सवारी के दौरान जब महिदपुर के पूर्व बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक मंच के सामने से निकले, तो दोनों पक्षों के समर्थक आपस में भिड़ गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता भद्दे कमेंट्स कर रहे थे।
महिदपुर से कांग्रेस के विधायक दिनेश जैन बॉस ने बताया कि मंच के सामने से निकल रहे बीजेपी के कार्यकर्ता भद्दे कमेंट्स कर रहे थे। इस बात से कहासुनी हुई और उनके बीच मारपीट हो गई। सभी बहादुर सिंह चौहान के कार्यकर्ता थे, हमने शिकायती आवेदन थाने में दिया है। वहीं घटना में एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।