नई दिल्ली – गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में लुटेरे ने दिनदहाड़े घर के बाहर एक व्यक्ति से सोने की चेन लूट ली। ये व्यक्ति कुछ समझ पाता, तब तक लुटेरा गले से चेन तोड़कर फरार हो चुका था। मामले में इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। वसुंधरा सेक्टर के निवासी निखिल वर्मा ने बताया कि गत दोपहर 3 बजे गाड़ी खड़ी करके घर की तरफ आ रहा था।
इसी दौरान घर के गेट के पास ही बाइक सवार लुटेरा पीछे से आया और सोने की चेन गले से तोड़कर भाग निकला, उसका पीछा भी किया, लेकिन वो हाथ नहीं आया। इस पूरी घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि लुटेरा स्पोटर्स बाइक पर था और हेलमेट पहना हुआ था।