ऊना/ सुशील पंडित: जिला ऊना स्थित डीसी चौंक में टिप्पर की चपेट में एक बाइक आ गई, जिस में बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल दाखिल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने टिप्पर चालक पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुरेश कुमार निवासी गांव गथंडू डा0 रिपोह मिसरां तह0 अम्ब जिला ऊना ने अपनी शिकायत में बताया कि दोपहर करीब 2:30 बजे यह अपनी बाइक संख्या (एचपी 20 जी 3957) पर बद्दी से ऊना आ रहा था,जब यह डीसी चौंक पर पंहुचा तो उस समय ट्रैफिक डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारी ने इनकी तरफ वाले ट्रैफिक को रोक दिया तथा यह सडक के किनारे अपनी बाइक सहित रुक गया तथा इसकी दाहिनी तरफ एक टिप्पर टिप्पर संख्या (एचपी 72 सी-9420) भी रुका था कुछ समय बाद टिप्पर चालक ने अपने टिप्पर को चलाकर एकदम से सन्तोषगढ रोड की तरफ मोड दिया तथा टिप्पर के एकदम मुडने के कारण यह बाइक सहित सड़क पर गिर गया तथा टिप्पर का कंडक्टर साईड वाला अगला टायर मेरी दाहिनी टांग पर चढ़ गया जिस कारण मेरी टांग में चोट आई और क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर टिप्पर चालक दमन पुत्र तरसेम लाल निवासी ललडी तह0 हरोली जिला ऊना के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पुलिस थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।