इंदौरः देश भर में चाइना डोर का कहर जारी है। बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आते ही चाइना डोर की बिक्री शुरू हो जाती है। हालांकि पुलिस द्वारा चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहा है, लेकिन उसके बावजूद चाइना डोर का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा। चाइना डोर से हर साल घटनाएं हो रही है। वहीं आज कनाड़िया और तिलक नगर के बीच बाइक सवार का चाइना डोर से गला कट गया।
हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर धाकड़ निवासी बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।