मुंबई: वर्सोवा इलाके में टीवी एक्टर और बिग बॉस OTT फेम जीशान खान की कार की अन्य कार से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। लेकिन गनीमत यह रही कि जीशान खान बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार मशहूर शो कुमकुम भाग्य और नागिन में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाने वाले जीशान की ब्लैक कार अचानक सामने से आ रही ग्रे गाड़ी से जोरदार टकरा गई।
हादसे में कार के एयरबैग तक खुल गए। इस हादसे ने उन्हें भीतर तक हिला दिया।हादसे के तुरंत बाद जीशान खान वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और वहां पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि FIR दर्ज हुई है या नहीं, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। जीशान खान ने साल 2019 से 2021 तक टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में आर्यन खन्ना का किरदार निभाया था। इस किरदार से उन्हें काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली थी।
इसके बाद वह ‘नागिन 6’, ‘लॉक अप’ और ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ का हिस्सा रहे थे। रिएलिटी शो में उनके गेम ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था और उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी।जीशान अक्सर अपने अनोखे और हटके स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
कुछ समय पहले उनका एयरपोर्ट वाला बाथरोब वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसे लेकर उन्हें ट्रोल भी किया गया, लेकिन जीशान ने इसे मजाकिया अंदाज में लेते हुए बताया कि यह उनके ‘एंटरटेनर’ स्टाइल का हिस्सा था। लॉकडाउन के समय सोशल मीडिया अकाउंट खोने जैसी परेशानियों के बावजूद जीशान ने कंटेंट बनाना नहीं छोड़ा और लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहे। हाल ही में वह म्यूजिक वीडियो तेरी परछाइयां में नजर आए थे, जो पिछले महीने रिलीज हुआ था।