मनोरंजन: बिग बॉस 19 का घर एक बार फिर जंग का मैदान बन गया है। घरवाले हर दिन किसी न किसी कारण एक-दूसरे से झगड़ा करते हुए दिख रहे हैं। अब घर में तान्या मित्तल और फरहाना के बीच कैटफाइट शुरु हो गई है। वहीं दूसरी ओर एक टास्क के दौरान मृदुल तिवारी ने भी अपना दम दिखाया और वो पहली बार शो में गुस्से में नजर आए।
डिनर टेबल पर भिड़ी फरहाना-तान्या
खाना खाते समय डिनर टेबल पर फरहाना और तान्या भी भिड़ गए। फरहाना की बात पर चिल्लाते हुए तान्या ने कहा कि – मैंने तु्म्हें नहीं बोला है एहसान फरामोश ये मेरी लैंग्वेज नहीं है। इतना सुनकर फरहाना भी चुप नहीं रही और उसने तान्या पर गुस्सा करते हुए कहा कि – ‘तुम गालियां नहीं देती तो इसका मतलब ये नहीं है कि तुम्हारे शब्द सही हैं’।
View this post on Instagram
दोनों की लड़ाई में जीशान कादरी भी कूद गए। जीशान फरहाना को लताड़ते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि – ‘फरहाना को लगता है कि वो कभी गलत हो ही नहीं सकती मगर फरहाना को जीशान की ये बात अच्छी नहीं लगी’। वो जीशान पर चिल्लाते हुए कहती हैं कि – ‘आप क्यों इसके चमचे बन रहे हो’ जीशान ने भी फरहाना पर पलटवार करते हुए कहा कि – ‘तू भी तो नेहल की चमची बनी रहती है’। फरहाना ने फिर से तान्या से कहा कि – ‘तुम्हें क्या लगता है कि मुझे तुम्हारे इस चेहरे के बारे में पता नहीं था’? मगर तान्या ने जवाब में बोला – ‘मैं तुम्हारे बारे में सोचती हूी नहीं हूं’।
मृदुल का फूटा नेहल पर गुस्सा
नॉमिनेशन टास्क के दौरान बिग बॉस हाउस में तांडव ही मच गया। घर के गार्डन एरिया को एक भूतिया प्ले ग्राउंड में बदल गया। टास्क में यूपी के मृदुल तिवारी पहली बार अपनी आवाज उठाते हुए दिखे। उन्होंने गुस्से में नेहल से कहा कि – ‘वो सिर्फ सिंपैथी कार्ड ही खेलती है’। एक ही बात पर बार-बार बातें करती है। टास्क में अमाल भी अशनूर को टारगेट करते दिखे। वहीं टास्क में नीलम और गौरव खन्ना भी आपस में भिड़ते हुए नजर आए। शो का एक प्रोमो वीडियो सामने भी आया है जिसको देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। अब देखना होगा कि शो का एपिसोड फैंस को कितना पसंद आएगा।