- Advertisement -
HomeEntertainmentBigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट अस्पताल में भर्ती

Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट अस्पताल में भर्ती

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस महक चहल की हालत काफी गंभीर थी जिसकी वजह से उन्हें चार दिनों तक मुंबई के एक अस्पताल की भर्ती रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। हालांकि, अब महक की हालत में काफी सुधार है। लेकिन वो अभी भी अस्पताल में हैं। हाल ही में महक ने अपनी सेहत को लेकर अपडेट दिया है।

Is Salman Khan behind Mahek Chahal's defiance in Bigg Boss? |  BollySpice.com – The latest movies, interviews in Bollywood

महक चहल ने अपनी तबियत के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे निमोनिया हो गया था जिसकी वजह से मैं 3-4 दिन आईसीयू में रही। मुझे ऑक्सीजन वेंटिलेटर पर रखा गया था। मैं 2 जनवरी को अचानक से गिर गई थी, मैं सांस नहीं ले पा रही थी। तब मुझे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स ने तुरंत भर्ती कर लिया। 8 दिन हो गए हैं और मैं अभी भी अस्पताल में हूं। हालांकि, मैं अब जनरल वार्ड में हूं। मेरी तबियत में काफी सुधार हुआ है लेकिन अभी भी सांस लेने में परेशानी हो रही है’।

Excited For Second Sting On Bigg Boss 8 Mahek Chahal | Bigg Boss 8 Latest  News | Mahek Chahal Bigg Boss 8 | Bigg Boss 8 New Contestants - Filmibeat

इसके अलावा महक ने बताया कि वो तब बहुत डर गई थी। मैं अपनी लाइफ में कभी भी उस पोइंट पर नहीं आई थी जहां मैं सांस नहीं ले सकती थी। मुझे हर बार खांसने में दर्द हो रहा था। लेकिन मुझे लगा सब ठीक हो जाएगा। 

महक ने आगे बताया कि वो आराम करना चाहती थी इसलिए किसी से संपर्क नहीं किया। पहले मुझ लग रहा था कि मुझे नॉर्मल सर्दी लगी है। मुझे नहीं पता था कि सर्दी और खांसी इतनी गंभीर हो सकती है’। आपको बता दें कि महक सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 5वें सीजन का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page