फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं, भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी पहुंचे
मुंबईः बिग बॉस 19′ की ट्रॉफी गौरव खन्ना के पास पहुंच गई है। वह शो के विनर बने और बेहद खुश हैं। उन्हें शुरू से ही मालूम था कि वह ये टाइटल जीतेंगे और वैसा हुआ भी। हालांकि कई लोग नाखुश हैं लेकिन उनके चाहने वाले खुशी से झूम रहे हैं। जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं, अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में हुआ।

विनर गौरव खन्ना एक फेमस टीवी एक्टर हैं, जो CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी फिनाले में शामिल हुए। शो में उन्हें लॉरेंस गैंग की ओर से शामिल न होने की धमकी आई थी, इसके बावजूद वे शो में पहुंचे।
वहीं, शो के दौरान सलमान धर्मेंद्र को याद करते भावुक हो गए। बिग बॉस का यह सीजन 24 अगस्त से शुरू हुआ था। इस सीजन में कुल 18 कंटेस्टेंट आए थे।
गौरव खन्ना ने बाहर आकर ट्रॉफी के साथ तीन पोस्ट किया है। इसमें मृदुल तिवारी और पत्नी आकांक्षा भी नजर आ रही हैं। पहले में वह वैनिटी के अंदर हैं, जहां मृदुल और पत्नी आकांक्षा के साथ पोज दे रहे हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘यहां है विनर। आप सभी के अथाह सपोर्ट के लिए आभारी हूं। ट्रॉफी घर पर है।’ इस पर मृदुल ने लिखा, ‘छोटा भाई स्टार जीत के गया था। बड़ा भाई एंड जीतकर आया। आई लव यू मेरे भाई। भाई बनाएंगे तो फुल निभाएंगे।’ राजीव अदातिया, अर्जुन बिजलानी समेत अन्य ने शुभकामनाएं दी हैं।