बॉलीवुड: पिछले कई हफ्तों से सलमान खान के रिएलिटी शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। जब से शो की डेट रिवील हुई है तब से फैंस इंतजार कर रहे हैं कि इस साल घर में कौन-कौन जाएगा। शो में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है। कई एक्टर्स और इन्फ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं। इसके अलावा एक लिस्ट भी सामने आई है जिसमें कंटेस्टेंट्स का नाम फाइनल हो गया है। घर में इस बार 15 कंटेस्टेंट्स जाने वाले हैं।
ये दो कंटेस्टेंट्स हैं कंफर्म
बिग बॉस 19 के लिए सबसे पहले जिस एक्टर का नाम कंफर्म हुआ है वो है गौरव खन्ना। टीवी के मशहूर एक्टर अनुपमा में कई दशकों से काम कर रहे हैं। हाल ही में वह सेलिब्रिटी मास्टर शेफ में नजर आए थे। उनको फैंस का पूरा साथ मिला ऐसे में अब बिग बॉस में भी फैंस उन्हें कितना प्यार देते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना इस सीजन के सबसे मंहगे कंटेस्टेंट हैं।
गौरव के अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अशनूर कौर भी इस सीजन में नजर आने वाली हैं। इसी शो से वह अपना रिएलिटी शो में डेब्यू कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो उनके माता-पिता ने उन्हें घर में संभलकर रहने के लिए कहा है और मेकर्स से अपनी बेटी का ख्याल रखने का वादा भी लिया था वो नहीं चाहते हैं कि अशनूर को किसी तरह की नेगेटिव लाइट में दिखाया जाए। कंटेंट क्रिएटर और असल जिंदगी में कपल आवेज दरबार और नगम मिराजकर ने भी बिग बॉस 19 साइन किया है। पहले यह खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। ऐसे में दोनों को एक छत के नीचे देखना भी दिलचस्प होगा ।
टीवी एक्टर बशीर अली, अभिषेक बजाज, हुनर हाले और शफक नाज भी बिग बॉस 19 में नजर आने वाली हैं। अभिषेक, हुनर और शफक को पहली बार किसी रिएलिटी शो में देखा जाएगा। शफक नाज की बहन फलक नाज बिग बॉस ओटीटी 2 में दिखी थी। इसके अलावा बशीर अली इससे पहले रोडीज, स्प्लिट्सविला और ऐस ऑफ स्पेस जैसे रियलिटी शोज में दिख चुके हैं। रोडीज और स्प्लिट्सविला में आ चुके सिवेट तोमर और खनमक वाघनानी ने भी इस सीजन को साइन किया है।
शहनाज गिल के भाई भी आएंगे नजर
इन सभी के अलावा गेमिंग वीडियो क्रिएटर पायल धरे भी बिग बॉस 19 का हिस्सा होगी। पायल को पायल गेमिंग के नाम से भी जाना जाता है। उनके साथ राइटर और एक्टर जीशान कादरी का भी नाम कंफर्म हो चुका है। यूट्यूबर मृदुल तिवारी और बिग बॉस 13 में नजर आ चुके शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा भी शो में नजर आएंगे। इन्हें फैंस ने फेवरेट के तौर पर चुना है। जियो हॉटस्टार पर फैंस की चॉइस देखने के लिए वोटिंग लाइन्स खोली गई थी।
ये सितारे भी आ सकते हैं नजर
इंडियन आइडल 5 और बिग बिग तेलुगू 5 के रनरअप श्रीराम चंद्र, बिग बॉस मराठी फेम अरबाज पटेल, अनुपमा एक्टर निधि शाह और कंटेंट क्रिएटर किरक खाला उर्फ प्रिया रेड्डी, रैपर जोड़ी सीधे मौत, सोशल एक्टिविस्ट अतुल किश्न और वकील अली काशिफ खान को भी शो ऑफर किया गया है।
गौरतलब है कि बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। ये कलर्स टीवी पर रोज रात 10:30 बजे और जियो हॉट्स्टार पर रात को 9 बजे आया करेगा।