जालंधर, ENS: पंजाब की Glory & Wisdom चर्च के पास्टर बजिंदर सिंह के खिलाफ 2018 में मामला दर्ज हुआ था और 28 मार्च 2025 को उनको दोषी करार देकर 1 अप्रैल को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। जिसे लेकर चर्च मिनिस्ट्री के स्पोर्ट्स पर्सन सुरजीत थापर ने बयान देते हुए कहा कि अदालत ने सबूत के आधार पर उनको सजा नहीं सुनाई है बल्कि एक तरफा फैसला किया है। वही सुरजीत थापर को जब अदालत के दिए गए फैसले को लेकर सवाल किए गए तो वह सवालों से कतराते और गलत जवाब देते अपना पक्ष सुनाते रहे।
मीडिया ने जब सुरजीत थापर का इंटरव्यू किया तो सूजी थापर मीडिया ट्रायल को लेकर बार-बार बात बोलते नजर आए जबकि उनसे कैसे और अदालत के फैसले को लेकर सवाल किए गए तो वह सही जवाब नहीं दे पाए। वही सुजीत थप्पड़ ने माननीय हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जजों को इस केस को लेकर संज्ञान लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि पास्टर के खिलाफ अदालत का फैसला सही नहीं है और इस फैसले को लेकर वह हाई कोर्ट जाएंगे।