जोधपुरः जिले के मंडलनाथ ट्रैक पर दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां परिवारिक झगड़े के बाद सुबह सुबह 9.15 बजे मां अपने दो बेटों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और तीनों के शवों को मंडोर स्टेशन पहुंचाया। मृतक महिला की पहचान निरमा (25) पत्नी सुरेश विश्नोई निवासी उम्मेदनगर मथानिया, कार्तिक (7) और विशाल (4) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मां बच्चों को लेकर मंडलनाथ ट्रैक पर आई और वहां ओटीसी के पास खड़ी हो गई। महिला ने ट्रेन का इंतजार किया। सुबह 9.15 बजे फलोदी की ओर से मालगाड़ी आते देखकर उसने दोनों बच्चों का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूद गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार निरमा की शादी 2017 में सुरेश विश्नोई से हुई थी। सुरेश का टूर-ट्रेवल एजेंसी का काम है। इसकी किराय पर टैक्सी भी चलती है। शादी के बाद से ही पति पत्नी में अनबन चल रही थी। जिसके कारण आए दिन झगड़े होते थे। सोमवार को सुबह 7 बजे निरमा दोनों बच्चों को लेकर मथानिया से बस में चढ़ी। वह मंडलनाथ इलाके में उतर गई और बच्चों को लेकर ट्रैक पर आ गई। उसने ट्रेन आने का इंतजार किया और फिर मालगाड़ी दिखाई देते ही बच्चों के साथ ट्रैक पर कूद गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। आरपीएफ के एएसआई गजेंद्र यादव ने बताया कि महिला ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसके बारे में परिजनों से बात की जाएगी।