हांसी: हरियाणा में हिसार के हांसी में बदमाशों ने सैनी हीरो एजेंसी के मालिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उनकी एजेंसी पर आकर 4 से 5 राउंड गोलियां चलाईं।
इसी दौरान एजेंसी मालिक रविन्द्र सैनी को गोली लगी। उन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी की गई है। हिसार में 15 दिन में वाहन एजेंसी पर गोलीबारी की से दूसरी वारदात है। इससे पहले इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम में फायरिंग हुई थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सैनी हीरो एजेंसी के मालिक रविंद्र सैनी को कुछ समय पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। आज बुधवार शाम को 6 बजे के क़रीब 2 युवक बाइक पर आए। उनमें से एक युवक ने गोलियों चलानी शुरू कर दी।
इसी बीच गोली रविंद्र सैनी को भी लगी। फायर कर युवक अपने दूसरे साथी के साथ बैठ कर फरार हो गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर जांच में लगे हैं।