मुंबई : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन कर रही है। इसी बीच अब इस फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है, दरअसल ये पूरी फिल्म यूट्यूब पर लीक हो गई है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 को लेकर फैंस में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म को किसी ने YOU TUBE पर लीक कर दिया है। जिससे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खासा फर्क भी पड सकता है, हलाकि फिल्म मेकर्स ने का कहना है कि फिल्म को यू ट्यूब से हटवा दिया है।
Sunny Deol की फिल्म GADAR 2 पर क्रेजी हुए फैंस
सनी देओल की फिल्म ने दूसरे दिन 43 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।फैंस के अंदर इस फिल्म को लेकर इतना जोश देखने को मिला है, कि सनी को चाहने वाले बड़े बड़े ट्रैक्टर लेकर सिनेमाघरों में पहुंचे। सिनेमाघरों की पार्किंग में फैंस अपनी कार की जगह ट्रैक्टर पार्क करते दिखाई दिए । ट्रैक्टरो में लोग लदकर सनी की फिल्म देखने पहुंच रहे है ।