नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी ने कमर कस ली है। जिसके चलते आप पार्टी लगातार भाजपा को झटका देकर नेताओं को आप पार्टी में शामिल करवा रही है। वहीं आज लक्ष्मी नगर सीट से दिल्ली बीजेपी के नेता बीबी त्यागी ने सोमवार को पार्टी को बड़ा झटका देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप विधायक दुर्गेश पाठक ने उन्हें आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
त्यागी दिल्ली बीजेपी के एक अहम नेता रह चुके हैं। वो पूर्वी दिल्ली नगर निगम में नेता सदन और स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन भी रह चुके हैं। साल 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान त्यागी लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार थे। हालांकि तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि बीबी त्यागी, जो भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता रहे हैं और जिन्होंने कई दशकों तक जमीनी स्तर पर जनता के मुद्दों पर काम किया है, आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
उनके लंबे राजनीतिक अनुभव और जनता की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे लिए एक अनमोल संपत्ति है।” आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने इस मौके पर कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। परिवार में लगातार पिछले दिनों में बड़े बड़े लोग आप ज्वाइन कर रहे हैं। आज उसी कड़ी में दो बार बीजेपी से पार्षद रहे, स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रहे और नेता सदन रहे ऐसे बीबी त्यागी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं।