मुबंई: महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। वहीं नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच टिकटों के एलान से पहले पाला बदलने की तैयारी भी चल रही है। खबर है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लक्ष्मण धोबले पार्टी को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। वे शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल होने जा रहे हैं।
बता दें कि बीजेपी के सोलापुर जिले के पूर्व प्रभारी मंत्री लक्ष्मण धोबले ने कहा कि वे अजित पवार के कारण बीजेपी से इस्तीफा देने का मन बना चुके हैं। उन्होंने शुक्रवार को मुंबई में शरद पवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे एनसीपी में अजित पवार के कारण तंग आ गए थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी में जाने का फैसला किया। धोबले ने कहा कि अब वे बीजेपी में तंग आ गए हैं। इसकी वजह भी अजित पवार ही है।
इसलिए मैंने एक फिर शरद पवार के साथ जाने का फैसला कर लिया है। मैं अपने समर्थकों से बातचीत के बाद अगले दो दिनों में बीजेपी छोड़ने का फैसला करूंगा। बता दें कि अजित पवार जुलाई 2023 में अपने समर्थक विधायकों के साथ अलग हो गए और शिंदे की अगुवाई वाली महायुति सरकार में शामिल हो गए। इसके बाद चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह भी प्राप्त कर लिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में उनकी पार्टी 4 में से सिर्फ 3 सीटें ही जीत पाई थी।