बोटादः गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। जहां आप पार्टी के विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में गुजरात में उपचुनाव में मिली जीत के बीच राज्य में पार्टी के एक बड़े नेता ने सभी पदों से इस्तीफा देना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। बोटाद से विधायक उमेश मकवाना ने पार्टी के सभी पदों और जिम्मेदारियों को छोड़ने का ऐलान करते हुए खत पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है।
मकवाना ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब विसावदर सीट पर उपचुनाव में गोपाल इटालिया की जीत से पार्टी में जश्न का महौल है। एक दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया का मुंह मीठा कराते हुए गुजरात में 2027 में सरकार बनाने का भरोसा जाहिर किया। मकवाना ने केजरीवाल को लिखे खत में वजह यह बताई है कि वह समाज सेवा कम कर पा रहे हैं। हालांकि, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने खुलकर पार्टी से नाराजगी जाहिर की और आने वाले समय में अपनी विधायकी पर भी फैसला लेने की बात कही है। मकवाना ने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं आम आदमी पार्टी में पिछले 2.5 साल से संयुक्त सचिव के पद पर हूं।
इसके अलावा गुजरात विधानसभा में पार्टी दंडक के रूप में सेवा कर रहा हूं। फिलहाल मेरी समाजाकि सेवाएं कम होने से, मैं आम आदमी पार्टी के तमाम पद से इस्तीफा दे रहा हूं।’ मकवाना भाजपा छोड़कर 2020 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उमेश मकवाना पार्टी से नाराज बताए जा रहे हैं और पिछले कुछ समय से पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर चल रहे हैं। उमेश मकवाना ने गांधीनगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करते हुए अपने कदम की जानकारी दी। मकवाना ने कहा कि वह फिलहाल आप कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे और विधायक पद को लेकर अपने लोगों से बात करके कोई फैसला लेंगे।