एमके श्रीवास्तव ने झंडी देकर किया रवाना
रविवार को यह सामग्री परिषद के लोग स्वयं बांटेगे
बद्दीसचिन बैंसल: भारत विकास परिषद की शाखा बद्दी ने शनिवार को बालोधी (कुल्लू) में आपदा प्रभावितों के लिए राशन व वस्त्रों से भरा ट्रक रवाना किया। ट्रक को माईल स्टोन गियर्स के ग्रुप प्रेजीडेंट (एचआर) एमके श्रीवास्तव ने झंडी देकर रवाना किया।
विदित रहे कि 31 जुलाई 2024 की रात को बादल फटने से मलाना डेम टूट गया, जिससे कुल्लू का गांव बालोधी को भारी नुकसान हुआ। इस प्राकृतिक आपदा में भारत विकास परिषद बद्दी शाखा ने सहायता स्वरूप गर्म कंबल, स्वेटर, बना बनाया खाना (रेडी टू ईट) जिसमें चावल, पनीर, दालें, आदि है। जिन्हें मात्र पांच मिनट पैकेट को गर्म पानी में रखने के बाद प्रयोग किया जा सकता है।
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे राहत सामग्री के ट्रक को विधिवत रूप से रवाना किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद के सचिव देवव्रत यादव ने दानी सज्जनों का आभार प्रकट किया। इस राहत सामग्री को भेजने में मुख्य रूप से माईल स्टोर गियर्स, बिरला टैक्सटाईल मिल, वर्धमान टैक्सटाईल मिल, दीपक स्पीनर्स, विनसम टैक्सटाईल, ईस्टमेन बैटरी, बीटा ड्रग्स, कर्लस इंडिया, शिवा स्कोरिटी, एसएनवीए ग्रुप, लाज मोटर्स, श्री गंगा इंड्रस्टीज, राम देव स्वीट एंड नमकीन और समाज सेवी कृष्ण कौशल, भारतीय मजदूर सघ के राज्स सदस्य मेला राम चंदेल इंफोर्समेंट आफिसर दीपक शर्मा व स्वाति ने सामग्री व नकद राशि देकर सहायता की।
भारत विकास परिषद शाखा बद्दी के अध्यक्ष रमन कौशल ने इस अवसर पर कहा कि मानवता की सेवा ही भगवान की सेवा है। उन्होंने बद्दी के गणमान्य एवं समर्थवान लोगों की अभार जताया व भविष्य में भी ऐसी आपदा में सहयोग करने की अपील की है। माईल स्टोन के ग्रुप प्रेजीडेंट एमके श्रीवास्तव ने कहा कि भारत विकास परिषद बद्दी शाखा मानवता के लिए जो कार्य कर रही है उसको समर्थ लोगों की ओर से इसी प्रकार सहयोग देना चाहिए। उन्होंने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए अभार जताया। सामग्री को भारत विकास परिषद का 8 सद्सय दल देवव्रत यादव, रमन कौशल, नीरज गुप्ता, परमिंद्र सिंह, प्रीतपाल, ओपी ठाकुर, स्वाति पवार एवं दीया पवार शामिल रहे। इस मौके पर नीरज गुप्ता, सीडी मिश्रा, धीरज मिश्रा, अनुपम शर्मा, परमवीर चौहान, दीपक कुमार, महेश कौशल, निर्मल सिंह, प्रेम लता, विष्णु शर्मा, राकेश यादव,मेला राम चंदेल, दीप कुमार आर्य समेत सैंकडों लोग उपस्थित रहे।