35 प्रभावितो को दी खाद्य सामग्री व गर्म कपड़े
8 सदस्य दल ने मौके पर जाकर प्रभावितों से मिले
दुख दर्द किया सांझा
बद्दीसचिन बैंसल: भारत विकास परिषद शाखा बद्दी के 8 सदस्य दल ने रविवार को मलाना (कुल्लू) पहुंच कर गांव बालोधी के बाढ़ पीढितों को राहत सामग्री वितरित की और उनकी दुख दर्द सुना और उन्हें ढांढस बंधाई।
परिषद के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित नीटू कुमार, पुष्पा, चंद्रकांता, विजेता, कमला देवी, हेमराज, ओमराज समेत 35 लोगों को राहत सामग्री बांटी। इन लोगों को परिषद की ओर से गर्म कंबल, स्वेटर और रेडू टू ईट भोजन के पैकेज बांटे। जिनमें चावल, वेच बरियानी, पुलाव, पाव भाजी, सब्जियां एवं पनीर के पैकेज वितरित किया।
परिषद के सचिव देवव्रत यादव ने बताया कि इस भोजन के पैकेट को मात्र पांच मिनट गर्म पानी में रखने के बाद यह खाने लायक बन जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई पैकेट लीक पाया जाता है तो उसे इस्तेमालन करें। यह भोजन सामग्री अति उत्तम मापदंडों पर तैयार की हुई है। इसमें न्यूट्रिशियन की मात्रा को विशेष रुप से ध्यान में रखा गया है जो किसी भी मनुष्य के शरीर के अति पोषक की श्रेणी में आता है। यह भोजन प्रभावित परिवारों के लिए दो माह का पर्याप्त भोजन है।
संस्था के मुख्य संरक्षक आरके शर्मा ने कहा संस्था आपात काल , प्राकृतिक आपदा और किसी भी विपत्ति के समय मावनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने यह भी बताया कि बद्दी क्षेत्र के उद्योग पति, व्यवसायी एवं नागरिक मानवता की इस पहल के लिए सदैव अग्रणी रहते है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जब भी इस प्रकार की आपदा संस्था के संज्ञान में आती है तो वह स्वयं आगे आकर संस्था को ऐसी घड़ी में कोई कोर कसर न छोड़ने के लिए प्रेरित करते है।
परिषद के संगठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री ने बताया कि मलाना में बादल फटने से हाड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूटने से लोगों के हुए भारी नुकसान के लिए बद्दी के मुख्य तौर पर रिगल कीचन एपलासिसंस के महाप्रंबधक हमीश कुमार मघु ने सबसे पहले संस्था के साथ खड़े हुए थे। एस एपलाईसिंह के आपरेशनल हैड विष्णु का सहयोग सराहनीय रहा।
उसके बाद बिरला टैक्सटाईल मिल, वर्धमान ग्रुप आफ इंड्रस्ट्रीज, विनसम टैक्सटाईल एवं दीपक स्पीनर्स जैसे बड़े उद्योग भी आगे आए। बीटा ड्रग्स के निदेशक बलवंत ठाकुर ने आशवासन दिया कि ऐसे कार्यों के लिए भारत विकास परिषद हमेशा मद्द करते रहेंगे। संस्धा के अध्यक्ष रमन कौशल ने सभी दानियों, 8 सद्स्य दल में शामिल नीरज गुप्ता, ओपी ठाकुर, परमिंद्र, स्वाति पवार, दीया पवार एवं प्रीतपाल और बालोधी के लोगों के सहयोग के लिए अभार जताया।
