रविदास जयंती पर उनके पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प
सचिन बैंसलबददी:रविदास जयंती पर नगर परिषद बददी के वार्ड-1 में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समस्त ग्राम वासियों ने सर्वप्रथम प्रभु रविदास मंदिर पर शीश नवाया और पूजा अर्चना की। उसके बाद उनको भोग अर्पित कर दोपहर को भंडारा प्रारंभ किया। भंडारे को बददी शहर के वार्ड 1 व वार्ड दो के अलावा आसपास के सैंकडों लोगों ने बडे चाव से ग्रहण किया।
इस अवसर पर जगदीश चंद मल्ली, बंत राम, मीताराम, कमल राम, विक्रम, गुरप्रीत बिल्ला, बीरबल, अशोक, दीपक, कुलदीप रिंकू, बबलू, आकाश, शानू, राम चंद, राजा, गुरनाम, सोनू, रामजी, निर्मल, गौरव,सौरव, विनोद, भगत, संजू, कृष्ण, तरसेम, जसपाल, भाग सिंह, राजकुमार, रोहित, अमन प्रीत, अंकुश, मनकीरत, जसकीत, रमेश, जीवन , केवल, गोपाल, मदन, रुप चंद, अमरनाथ, गुरमेल , विजय व गुरनाम सिंह सहित कई युवा व मंदिर के कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।