खेल: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की चेतावनी और अल्टीमेटम के बाद भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों और अंतरिम सरकार के खेल सलाहाकर ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर अपने रुख पर कायम रहने का फैसला कर लिया है। बांग्लादेश ने यह साफ कर दिया है कि जब तक मैंचों का वेन्यू भारत से बदलकर श्रीलंका में नहीं किया जाएगा तब तक वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेंगे।
सुरक्षा से नहीं करेंगे समझौता
खिलाड़ियों के साथ हुई एक जरुरी बैठक के बाद बांग्लादेश के खेल सलाहाकार ने आईसीसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आईसीसी ने बांग्लादेश के साथ न्याय नहीं किया है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को नजरअंदाज किया जा रहा है। उनके अनुसार सरकार क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी तीनों एक मत हैं कि सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे।
खेल सलाहाकार ने यह साफ शब्दों में कहा है कि – हम किसी के दबाव में नहीं झुकेंगे। दुनिया को यह भी समझना चाहिए कि यदि बांग्लादेश वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो उसके क्या नतीजे होंगे। हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा के साथ कोई भी समझौता नहीं करेंगे।
बांग्लादेश क्रिकेट ने भी दोहराया फैसला
बैठक के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने यह दोहराया है कि उनका फैसला अटल है। बोर्ड का यह कहना है कि मौजूदा हालात में भारत जाकर खेलना सुरक्षित नहीं है। इसलिए वेन्यू बदलकर श्रीलंका किया जाना चाहिए हालांकि आईसीसी ने यह साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट के मैच भारत से बाहर नहीं खेले जाएंगे। आईसीसी की इस सख्त चेतावनी के बाद भी बांग्लादेश ने अपने फैसले से पीछे हटने से मना कर दिया है।
इस पूरे विवाद के चलते T-20 वर्ल्ड कप पर संकट के बादल गहरे होते दिख रहे हैं। वहीं अब देखना यह होगा कि आईसीसी क्या फैसला लेगा।