- Advertisement -
HomeHimachalरायपुर की पीएससी बनेगी मॉडल, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा: कृष्ण पाल...

रायपुर की पीएससी बनेगी मॉडल, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा: कृष्ण पाल शर्मा

मासिक बैठक में कई विषयों पर हुई चर्चा, मरीजों के लिए एसी से लेकर आधुनिक उपकरण खरीदेगी कमेटी

ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएससी) में रायपुर हैल्थ वेलनेस सेंटर  जन आरोग्य समिति गवर्निंग बॉडी की बैठक जिला परिषद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पीएससी रायपुर को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव भी पारित हुआ । इस दिशा में पहल करते हुए पीएससी रायपुर कमेटी की मासिक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन और जिला परिषद सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने की। बैठक में क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर सुविधा देने पर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक के दौरान प्रमुख निर्णय लिया गया कि पीएससी में जल्द ही एसी (एयर कंडीशनर) लगाए जाएंगे ताकि गर्मी के मौसम में मरीजों को राहत मिल सके। खासकर गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी। साथ ही घायल मरीजों की जांच के लिए आधुनिक उपकरणों की खरीद भी की जाएगी, जिससे आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी और इलाज में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी। बही उपकरण फुलवारी और पर्यावरण को सुदृढ़ करने के लिए अधिक से अधिक पौधा रोपण भी किया जाएगा।

कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनता के जीवन से जुड़ी अहम सेवा हैं और इसे मजबूत करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएससी को मॉडल के तौर पर विकसित करने के लिए आवश्यक बजट की मांग उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है और जल्द ही कार्य प्रारंभ होगा। बैठक में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी विभिन्न सुझाव दिए। प्रमुख मुद्दों में पीने के पानी की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की कमी, और 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं शामिल रहीं। सभी मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा करते हुए समाधान के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को नियमित जांच और प्राथमिक उपचार की जानकारी मिल सके।

इससे बीमारियों की समय रहते पहचान हो सकेगी और गंभीर समस्याओं से बचाव होगा। बैठक के समापन पर चेयरमैन कृष्ण पाल शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया कि पीएससी रायपुर जल्द ही अन्य स्वास्थ्य केंद्रों के लिए मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है, और हम इसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। इस तरह की योजनाएं और प्रयास निश्चित रूप से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और ग्रामीणों को बेहतर उपचार की सुविधा उनके ही गांव में मिल सकेगी। इस मौके पर एसडीओ अशोक शर्मा,प्रधान रीता देवी, कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष रामआसरा शर्मा , सुपरवाइजर मधु शर्मा, फार्मासिस्ट मदन गोपाल, हैल्थ वर्कर विक्रमा, जे ई अभिषेक कंवर , सुरेंद्रा देवी, पवन बाउंसरा, अविकाश ठाकुर, अभिशील, सुनील कुमार मौजूद रहे।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page