ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के अंतर्गत आते गांव नरूंह में सड़क किनारे पैदल जा रहे व्यक्ति को कार ने टक्कर मार दी जिससे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कुलदीप कुमार निवासी गांव नरूंह डा0 मलांगड तहसील बंगाणा ने बताया कि बीते रोज शाम करीब 5.50 बजे यह अपनी दुकान नरूंह मंलागड के वाहर खडा था तो लठियाणी की तरफ से एक कार संख्या ( एचपी 55 सी-9954) आई, जिस ने मेन रोड से नरूंह गांव को जा रहे रास्ते के पास पैदल चले हुए मोती लाल पुत्र स्व0 नारायण दास निवासी गांव नरूंह डा0 मलांगड तहसील बंगाणा को टक्कर मार दी । जिस पर मोती लाल को सीएच बंगाणा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं पुलिस ने कार चालक शिवम शर्मा पुत्र केवल कुमार गांव खुंगन डा0 फाहल तह0 गलोड जिला हमीरपुर के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।