नालागढ़/ सचिन बैंसल: नालगढ़ के रेडू गांव के पवन चौधरी ने बिलासपुर जिले में बतौर एएसआई के पद पर कार्यभार संभाला है। पवन चौधरी ने 14 साल तक बीबीएन में सेवाएं दी है। उन्होंने 2010 से लेकर 2024 तक पुलिस थाना बद्दी, बरोटीवाला ,नालागढ़ ,साइबर से,ल क्राइम सेल में बटोर हेड कांस्टेबल अपनी सेवाएं दी है अब उनके प्रमोशन कर दी गई है और वह अब बिलासपुर जिले में बतौर एएसआई अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।
पवन चौधरी एक नेक कर्तव्यवान व ईमानदार व्यक्ति हैं ।यह मूलतः नालागढ़ के रेडू के रहने वाले हैं ।पवन चौधरी की उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है। नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बाबा, पूर्व विधायक केएल ठाकुर, नारायण ,संदीप चौधरी ,गुरमेल चौधरी ,दून के पूर्व विधायक सरदार परमजीत सिंह चौधरी ने बधाई दी है।