अमृतसर। मानावाला के पास युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।चरणप्रीत सिंह कार में अपने दो रिश्तेदारों के साथ अमृतसर से जंडियाला गुरु अपने घर जा रहा था। रास्ते में मानावाला के पास कार में सवार दो युवकों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। जब उसके रिश्तेदार गुरदेव सिंह ने बचाव करने का प्रयास किया तो एक युवक ने पिस्तौल के बट से उन पर हमला कर उन्हें भी जख्मी कर दिया। मामले की जांच करवाई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनमीत सिंह ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल, सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
चाटीविंड थाने के प्रभारी मनमीतपाल सिंह ने आशंका जताई है कि यह हत्या रंजिश के कारण हुई है। फिलहाल मामले की जांच करवाई जा रही है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। दीदार सिंह ने बताया कि जंडियाला निवासी चरणप्रीत सिंह उनका रिश्तेदार है। वह बाबा बकाला स्थित एसजीपीसी के अस्पताल में बतौर डाटा आपरेटर काम कर रहा है। मंगलवार की दोपहर वह कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार गुरदेव सिंह और सुखदीप सिंह के साथ घर लौट रहा था। मानावाला के पास चरणप्रीत सिंह को टायलेट आ गई। वह कार रोककर साइड में खड़ा हो गया। इस बीच एक कार वहां आकर रुकी।