पंजाब : शरारती अनसरों द्वारा की गई सरेआम गुंडागर्दी, देखें CCTV

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर शहर में एक बार फिर सरेआम गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यह मामला अमृतसर के मजीठा रोड इलाके का है। जहां बाईपास पर स्थित गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब में पिछले दिनों 15 से 20 शरारती अनसरोंं द्वारा छावनी में आकर निहंगों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान शरारती अनंसरों द्वारा खूब हंगामा किया गया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसके बाद अब निहंग जत्थेबंदीयों ने वाल्मीकि समाज जत्थेबंदीयों की और से अमृतसर के एसीपी नॉथ वरिंदर सिहं खौसा को मंग पत्र देकर बनती कारवाई करने की मांग की है। 

वहीं इस मामले में एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब पातशाही छठी छावनी निहंग सिंह बाईपास मजीठा रोड पर दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है। जिसमें एक पक्ष की और से परगट सिंह और जसबीर सिंह के बीच 5 फरवरी को झगड़ा हुआ था। इस दौरान 20 से 25 लोगों ने इकट्ठा होकर हमला कर दिया। जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।

वहीं उस वीडियो के आधार पर और निहंग सिंहों की छावनी में सेवादारों के घायल होने की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने 7 लोगों को नामज़द और 15 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताय कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसीपी खोसा ने कहा कि निहंग सिंह संगठनों की मांग है कि धारा 295 के तहत भी मामला दर्ज किया जाए और इसके लिए पुलिस अभी जांच कर रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *