अमृतसर : पंजाब में नशे का कोढ़ लगातार बढ़ता जा रहा है। पंजाब पुलिस की ओर से नशे को खत्म करने के लिए पूरे इंतजाम किए जा रहे है। जिसके तहत आज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1 किलो 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये युवा नशे के आदी हैं और इनके खिलाफ आपराधिक मामलें भी दर्ज है। उनका कहना है कि इनका तालुक अब पाकिस्तान से हो सकता है। क्योंकि हेरोइन की खेप हमेशा पाकिस्तान से ही भारत में आती है।
उन्होंने बताया कि उनकी रिमांड हासिल की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये युवा नशे के आदी हैं और इनके खिलाफ आपराधिक मामलें भी दर्ज है। उनका कहना है कि इनका तालुक पाकिस्तान से हो सकता है। क्योंकि हेरोइन की खेप हमेशा पाकिस्तान से ही भारत में आती है।