बद्दी सचिन बैंसल: खेड़ा राजपुरा मार्ग पर डाडी कानिया गांव के समीप बद्दी के मलपुर गांव के कबाड़ के कारोबारी रामकिशन ने स्वयं ही अपनी कार पर गोलियां बरसाई। उसने चनालमाजरा के युवक इकबाल मोहम्मद को इस काम के लिए हायर किया और अपनी ही बुलेट फ्रुप कार टोयोटा फॉर्च्यूनर पर गोलिया बरसा दी। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने व त्योहार के समय में शांति भग करने के प्रयास में मामला दर्ज किया है। जल्द ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार करेगी।
26 अक्तूबर को मलपुर गांव के कबाड़ के कारोबारी रामकिशन ने अपनी फोरचुनर गाड़ी पर गोलियां बरसाने के लिए एक योजना बनाई है। बताया जा रहा है क वह उसने अपनी सुरक्षा के लिए सक्योरिटी लेने के नाम पर यह ढोंग रचा था। पत्रकारों से बातचीत में एसपी इल्मा अफरोज ने बताया कि 26 अक्तूबर को घटना के बाद ही पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए पांच स्पेशल टीमों को गठित कर दिया था। पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया था। और उसके पास से पिस्टल भी बरामद कर ली थी। पकड़ा गया आरोपी पहले ही अपाराधिक मामले में संलिप्त है।