लेबर चौक पर जाकर सफाई कर मजदूरों को बांटी मिठाई
स्कूल में काम करने वाले सभी मजदूरों को किया सम्मानित
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मखनु माजरा में वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में काम करने वाले सभी मजदूरों को मिठाई खिलाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य मेरिन पॉल ने रेणु, सुनिता, बबली, कमलेश, मतीना, हंसराज, अरूण, शिवम रानी, अवदेश, कलावती, अमन, सतविंद्र, हबीब, राज कुमार, कासिन, निर्मल, आज्ञा राम, अमनदीप, निर्मल सिंह, परमजीत, दयावंती, इंद्रजीत कौर, मोनिका, निशा, आसमा, रजनी, हिना, अंजना व रीतू क को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बद्दी इंटरनेशनल स्कूल के छात्र बद्दी के लेबर चौक पर गए और वहां पर जाकर उन्होंने मजदूरों को मिठाइयां बांटी। इस मौके पर बच्चों ने लेबर चौक के आसपास की सफाई भी की ।वही साथ लगते मजदूरों के निवास स्थान पर जाकर भी सफाई की।

स्कूल की प्रधानाचार्य मेरिन पाल ने कहा कि मजदूर समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण कडी का काम करती है। लेबर चौक बच्चों को ले जाबे का उद्देश्य था कि बच्चे जान सके कि किस प्रकार एक मजदूर दिन-रात मेहनत करके अपने घर को चलाता है और कठिन परिश्रम करता है ।ताकि बच्चे भी कठिन परिश्रम कर सके और अपने आने वाले जीवन को सफल बना सके ।इस मौके पर स्कूली बच्चों सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।