ऊना/सुशील पंडित: विद्यार्थी समाज सेवा सभा संस्था द्वारा आयोजित “डांस के सुपरस्टार सीजन 5” का ऑडीशन शनिवार को डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊना में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 41 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिनमें से 10 बच्चों का चयन क्वार्टर फाइनल के लिए किया गया, जबकि 5 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाचार्य नवजोत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त अवसर प्रदान करता है और उन्हें आत्मविश्वास से भरता है।
संस्था के संस्थापक पंकज कुमार ने बताया कि “डांस के सुपरस्टार” कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2013 से किया जा रहा है। इसका उद्देश्य उन प्रतिभावान बच्चों को मंच प्रदान करना है जो आर्थिक कठिनाइयों या अन्य सामाजिक कारणों से आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने यह भी कहा कि यह मंच बच्चों को नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संदेश भी देता है।
क्वार्टर फाइनल के लिए चयनित प्रतिभागी हैं: तृती (0790), जैस्मीन (0793), त्रिशा (0798), तनवी (0803), जसमीत (0814), नूर (0815), आकर्षित (0816), इशिता (0820), अनन्या (0827), इनायत (0825)
वेटिंग लिस्ट में शामिल प्रतिभागी: रक्षिता, विधी, रागिनी, इशिता, दिया
कुल प्रतिभागियों में शामिल रहे: तृती, हर्षिता, रक्षिता, जैस्मीन, रिद्धिका, आंचल, सृष्टि, चित्रंजिनी, त्रिशा, बनया, विधी, नव्या, रागिनी, तनवी, निशिका, खुशी, इशिता, अनन्या, इनायत, कार्तिक, पवन, हरविंदर, वैष्णवी, प्रियांशी, सान्या, सौम्या, नूर, जसमीत, लक्षिता, नरेन, हरमन, शिवांगी, शगुन, वंश, अंशिका, आकर्षित, अरमान आदि।
संस्थान द्वारा अगला ओपन ऑडीशन रविवार, सुबह 10 बजे, कम्युनिटी हॉल खड्ड में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय युवक-युवतियां एवं आसपास के स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं।