गुमलाः गुमला के चैनपुर से एक मामला सामने आया है जहां नाबालिग लड़की को अगवा कर उससे दुष्कर्म के प्रयास के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चैनपुर थाना में कांड दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर तीनों आरपियों को दबोच कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार बदमाशों में चैनपुर निवासी अमरूद्दीन खान, जमगाई निवासी महबूब खान एवं शेख असलम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक तीनों आरपियों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से नाबालिग को गांव से अगवा किया था। उसके बाद उसे सुनसान इलाका में ले जाया गया। जहां उसके बाद दुष्कर्म का प्रयास किया गया। लड़की लगातार विरोध करने व चिखने चिल्लाने से उसे वापस गाड़ी में डालकर गांव की ओर आने लगे। इस बीच पीड़िता के घर वालों को अपहरण की जानकारी मिलते ही वे भी जिस दिशा में गाड़ी गांव से निकली थी, उधर के लिए निकले।
परिजनों को रास्ते में सामने से स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखी। जिसमें पीड़िता भी थी। फिर परिजन स्कॉर्पियो का पीछा करने लगे, जिसके बाद बदमाशों ने लड़की को चलती गाड़ी से नीचे फेंक दिया। परिजन उसे लेकर घर आए। उसने आपबीती बताई। इसके बाद थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज करारा कर कार्रवाई की मांग की गई थी। मामले में चैनपुर निवासी अमरूद्दीन खान, जमगाई निवासी महबूब खान एवं शेख असलम को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।