ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव कौहाड़छन्न में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते सास और बहू के साथ मारपीट हो गई जिस पर पुलिस ने कईयों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों पक्षों में आपसी लड़ाई झगडा होने के कारण घायल व्यक्तिओं का अम्ब अस्पताल में चिकित्सा जांच करवाई गई है।
पुलिस को दी शिकायत में श्रीमति अंजली पत्नी अमित कुमार निवासी गांव कौहाड़छन्न डा0 सलोई तह0 अम्ब जिला ऊना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीते रोज दिन के समय जब यह व इसकी सास पुष्पा रानी घर पर थे तो इनके पडोसी भूपिंद्र सिंह पुत्र शिव सिंह, भूपिंद्र सिंह की पत्नी रेणु वाला, उसकी माता शारदा देवी तथा अश्वनी कुमार इनके घर के पीछे डंगा दे रहे थे तथा यह व इसकी सास पुष्पा रानी उस तरफ अपना काम करने गए तो अचानक उन्होंने इनके साथ गाली-गलौच करके इनके साथ मारपीट की।
जिससे इन्हें चोटें आई । वहीं मैडिकल आफिसर ने अपनी अन्तिम राय में पुष्पा रानी को Grevious injury लगना बताया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर उपरोक्त लोगों के विरुद्ध वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पुलिस थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।