टेक्नोलॉजी: एआई चैटबॉट अब हर किसी की जिंदगी का एक जरुरी हिस्सा बन गए हैं। अब चाहे सवाल पूछना हो या फिर काम आसान करना हो या कोई जानकारी ढूंढना हो सभी सबसे पहले एआई का ही इस्तेमाल करते हैं परंतु आप शायद यह नहीं जानते कि इन चैटबॉट्स से कुछ तरह के सवाल पूछना आपको सीधे कानून के जाल में फंसा सकता है। कुछ देशों में साइबर लॉ इतने सख्त हो गए हैं कि गलत सवाल या फिर गलत जानकारी मांगना भी अपराध की श्रेणी में आ सकता है। डिजिटल दुनिया के लिए अब यह नया खतरा बन गया है। ऐसे में छोटी सी गलती भी बड़ा नुकसान करवा सकती है।
इस तरह के प्रशन पूछने पर होगी कार्रवाई
कुछ लोग मजाक में या फिर ऐसे ही जिज्ञासा के तौर पर चैटबॉट्स से कुछ इस तरह की जानकारी पूछ लेते हैं जो कानून के खिलाफ होती है। जैसे कि हथियार बनाना, बैंकिंग सिस्टम को हैक करना, किसी की जानकारी चुराना या फिर साइबर अटैक करना। भारत के आईटी एक्ट और साइबर सुरक्षा कानूनों के अंतर्गत ऐसी जानकारी मांगना या उसका प्रयास करना भी अपराध माना जाता है। यदि सिस्टम लॉग्स में यह रिकॉर्ड हो जाएगा तो जांच एजेंसियां इसे संदिग्ध गतिविधि समझ सकती है।
हिंसा से जुड़े सवाल भी बढ़ाएंगे दिक्कत
इसके अलावा यदि आप चैटबॉट से हिंसा भड़काने, दंग फैलाने या अवैध संगठन से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दे तो यह गंभीर अपराध बन सकता है। सुरक्षा एजेंसिया इस तरह के सवालों पर तुरंत अलर्ट हो जाती है। रिकॉर्ड में आपके सवाल सुरक्षित रहते हैं जिनके अनुसार, आप पर कार्रवाई हो सकती है।
सरकारी डेटा या सुरक्षा से जुड़ी जानकारी
कई बार लोग पूछते हैं कि पुलिस नेटवर्क किस तरह से काम करता है। सैन्य सिस्टम किस तरह तोड़े जाते हैं या सरकारी वेबसाइटों में घुसपैठ कैसे करें। इस तरह के सवाल पूछना भी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना जाता है। कुछ देशों में इसको जासूसी या साइबर आतंकवाद के श्रेणी में देखा जाता है। ऐसे में इसके चलते भी जेल की सजा हो सकती है।
पर्सनल जानकारी भी पड़ेगी भारी
किसी व्यक्ति का पता, बैंक डिटेल या फिर निजी डेटा यदि आप चेटबॉट के जरिए पूछेंगे तो वो भी अपराध है। यह साइबर स्टॉकिंग और डेटा चोरी के अंतर्गत आता है। डिजिटल सिस्टम में इस तरह की जानकारी सेव हो जाती है और शिकायत होने पर आप आसानी से ट्रैक हो सकते हैं।
इस तरह करें अपना बचाव
. मजाक में भी कोई खतरनाक सवाल ने पूछें।
. साइबर सुरक्षा कानूनों को देखते हुए जागरुक रहें।
. हर सवाल सोच-समझकर पूछें क्योंकि रिकॉर्ड हमेशा सेव ही रहता है।
. चैट बॉट से कोई भी गैर कानूनी या फिर प्रतिबंधित जानकारी ने पूछें।