मोगाः युद्ध नशेयां विरुद्ध तहत अब पंजाब पुलिस लगातार सख्ती दिखा रही है और नशा तस्करों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी के तहत आज फिर मोगा जिले के निहाल सिंह वाला विधानसभा हलके के गावों में मोगा पुलिस द्वारा कासो आपरेशन चलाया गया, जहां नशा तस्करों के घरों की तलाशी ली गई।
डीएसपी अनवर अली ने बताया कि आज सुबह निहाल सिंह वाला की सब डिविजन के कुछ गावों में पुलिस द्वारा कास्को आपरेशन चलाया गया है और कई घरों की तलाशी ली जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी नशा तस्कर को छोड़ा नहीं जाएगा और यह आपरेशन लगातार जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई भी नशा बेचता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। पुलिस और प्रशासन पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रयासरत है।