गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम के मनापुरम गोल्ड बैंक में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया की 4 से 5 हथियार बंद बदमाश शाम तकरीबन साढ़े 5 से 6 बजे के शीतला माता मंदिर रोड के मन्नापुरम गोल्ड बैंक में पहुंचे और बैंक के तमाम स्टाफ को हथियार की नोक पर ले लिया।
जानकारी के मुताबिक हथियारों से लैस यह बदमाश बैंक मैनेजर के पास पहुंचे और सब कुछ हमारे हवाले कर दो की धमकी देने लगे। जब बैंक मैनेजर ने विरोध करना शुरू किया तो डकैतों ने बैंक मैनेजर के सिर पर चोट मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी की माने तो हथियारबंद बदमाशों ने दो से तीन लोगों को भी घायल किया है। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हथियारबंद बदमाश कितना गोल्ड और कैश लेकर गए है इसकी जानकारी नहीं है, सूत्रों की मानें तो वारदात में शामिल बदमाशों लाखों रुपए का गोल्ड और नकदी लेकर फरार हो गए है। वहीं दिनदहाड़े हुई इस डकैती की वारदात ने गुरुग्राम पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर दिया है कि कैसे हथियारबंद बदमाश खुलेआम दिनदहाड़े गोल्ड बैंक में पहुंचते हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।