गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा स्टेट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के आर्किटेक्ट और जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इनसे टीम ने 1 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए हैं। इनकी पहचान दीपक (आर्किटेक्ट) और सत्यनारायण भारद्वाज (JE) के रूप में हुई है। दोनों ने बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में रिश्वत मांगी थी। दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ACB को सूचना मिली थी कि HSIIDC, इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT), मानेसर में कार्यरत अधिकारी नक्शा पास करने की फाइल दबाए हुए हैं।
इसके लिए रिश्वत मांगी जा रही है। प्लाट मालिक ने इसको लेकर ACB को शिकायत कर दी। सूचना मिलने के बाद ACB ने उनको गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। गुरुवार को ACB ने कार्रवाई करते हुए 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। ACB के प्रवक्ता ने अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 और 1064 पर दें।