गुजरात: अमृतसर Golden Temple मे Yoga करने वाली Archana Makwana को गुजरात पुलिस ने सिक्योरिटी मुहैया करवाई है। जिसके बाद अर्चना ने अपने सोशल मीडिया पेज वडोदरा पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया है।
21 जून को अर्चना मकवाना ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा में योगासन करते हुए अपनी तस्वीर सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। युवती की इस हरकत ने काफी बवाल मचाया। लोगों ने युवती की इस हरकत पर काफी निंदा भी जताई और उसे फ़ोन पर धमकीया भी आ रही थी।
हाल ही में अमृतसर पुलिस ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की कमेटी द्वारा दी गई शिकायत पर करवाई करते हुए अर्चना मकवाना के खिलाफ धारा 295-ए के तहत एफआईआर दर्ज की है।