चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में विजिलेंस ब्यूरो में की गई बड़ी कार्रवाई के बाद आईपीएस प्रवीण सिन्हा को चीफ का चार्ज सौंपा गया था। वहीं आज सरकार ने दिग्विजय कपिल को पीपीएस संयुक्त डायरेक्टर विजीलेंस का चार्ज और एसएसपी जगतप्रीत सिंह को जालंधर विजीलेंस का चार्ज सौंप दिया गया है।
