टेकः क्या आप अपने और परिवार के लिए आयुष्मान कार्ज बनवाना चाहते हैं? । अब आप घर बैठे, अपने मोबाइल फोन से कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके ये कार्ड खुद बना सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ एक ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा और सारा काम हो जाएगा। इससे पहले कि हम इसके स्टेप्स आपको समझाएं, चलिए समझ लेते हैं कि आखिर आयुष्मान कार्ज है क्या और इसके फायदे क्या हैं?
ऐसे करें आयुष्मान कार्ड अप्लाई
– अपने फोन पर Ayushman ऐप को इस्टॉल करना होगा। यह एक सरकारी ऐप है।
– इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद अपनी पसंद की भाषा चुननी होगी।
– इसके बाद लॉगइन पर क्लिक करके आपको Beneficiary पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको कैप्चा और मोबाइल नंबर भरना होगा।
– इसके बाद आपके सामने Search For Nemeficiary का पेज खुल जाएगा। यहां आपको स्कीम में PM-JAY को चुनना होगा।
– इसके बाद आपको अपने राज्य और जिले को चुनना होगा और अपना आधार नंबर डाल कर आप ऐप में लॉगइन कर पाएंगे।
– ऐप में आपको अपने घर के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड दिख जाएंगे। जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना होगा उनके नाम के आगे आपको Authenticate लिखा हुआ दिखाई देगा।
– जिस सदस्य के नाम के आगे आपको Authenticate लिखा हुआ दिखे, उस पर टैप करके आपको सदस्य का आधार नंबर डालना होगा और फिर आपको एक OTP मिलेगा। उस OTP को डालने के बाद सदस्य की एक फोटो क्लिक की जाएगी।
– इसके बाद सदस्य का मोबाइल नंबर और उसका आपके साथ क्या रिश्ता है यह जानकारी भरनी होगी। इस तरह e-KYC पूरी करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
– एक हफ्ते में सारी जानकारी वेरिफाई होने के बाद आप उस सदस्य का कार्ड भी इसी ऐप से डाउनलोड कर पाएंगे।
ये डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। इसके अलावा अगर आपके पास ई-श्रम कार्ड, श्रमिक कार्ड या अन्य सरकारी पहचान पत्र हैं, तो वे भी साबित कर सकते हैं कि आप इस कार्ड के लिए एलिजिबल हैं या नहीं।