मुंबईः लंबे वक्त से स्क्रीन से दूर अनुष्का शर्मा फिल्मइंडस्ट्री में कमबैक करने वाली है। 2022 में अपनी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी कर ली थी। फिल्म 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होनी थी, लेकिन वह फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद चकदा एक्सप्रेस की टीम फिल्म को रिलीज करने के लिए बेताब है। अनुष्का पिछली बार साल 2018 में आई ‘जीरो’ में नजर आई थीं। उसके बाद वह ‘चकदा एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रही थीं। अब खबर है कि अनुष्का शर्मा 7 साल बाद कमबैक करेंगी। दरअसल ‘चकदा एक्सप्रेस’ के मेकर्स अब फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद, ‘चकदा एक्सप्रेस’ के मेकर्स ने OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के टॉप अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर अपनी फिल्म रिलीज करने का आग्रह किया है। एक सोर्स ने बताया कि हमने नेटफ्लिक्स इंडिया के टॉप अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से चिट्ठी लिखी है कि क्या वो इस विवाद से ऊपर उठकर फिल्म को रिलीज कर सकते हैं।