कहा, चौके छक्कों की बात करने वाले केंद्रीय मंत्री को जनता करेगी बोल्ड
ऊना/सुशील पंडित : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा शनिवार को ऊना विधानसभा क्षेत्र के तहत लमलेहड़ा सहित अन्य क्षेत्र में कार्यकर्ताओं सहित अपने पक्ष में वोट मांगे। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पास खुद के किए कार्यों को दिखाने के लिए जनता के पास कुछ नहीं है। जब भी प्रदेश या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होते हैं, तो अनुराग ठाकुर सिर्फ मोदी का ही गुणगान करने में समय बीताते हैं। अनुराग हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास करने में पूरी तरह से फेल हुए हैं।
रायजादा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हमेशा ही मोदी ने किया, वो किया की बात रटते रहते है, लेकिन इतनी मोदी भक्ति करने के बाद भी आपदा के समय प्रदेश में राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं करवा पाए। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि विकास की बात छोडक़र भाजपा मात्र धर्म व जातिवाद के नाम पर राजनीति कर वोट बिटोरना चाह रही है, लेकिन भाजपा अपने इस मिशन में सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री इन दिनों चौके व छक्के लगाने की बात कर रहे है, लेकिन जनता के पनप रहा आक्रोश को नहीं दे पा रहे हैं। सतपाल रायजादा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता अनुराग ठाकुर को बोल्ड करने के लिए तैयार बैठी हुई है। इसका अंदाजा स्वयं केंद्रीय मंत्री को पता चल गया, जिसकी बौखलाहट चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि हर बार मोदी के सहारे नैय्या पार नहीं हो पाएगी।