शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहने वाले छात्र नवाजे, बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी
बद्दी, सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यिम विद्यालय बाड़थल मधाना में वार्षिक समारोह मनाया गया। समारोह में मेधावी व खेलकूद में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर उपस्थित ग्रामीणों की वाहवाही लूटी। समारोह के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के महासचिव देवव्रत यादव ने कक्षा में अव्वल रहने वाले व सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर संस्था के अध्यक्ष रमन कौशल विशेष अतिथि व उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता गेस्ट आफ आनर रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। कृतिका व सहेलियों ने स्वागत गीत पेश किया। आदित्य व साथियों ने सिरमौरी नाटी पेश की। मुस्कान व सहेलियों ने राम आएंगे पर नृत्य करके वाहवाही लूटी। मोनिका, निहारिका, सानिया, सचिन व साथियों ने कश्मीरी गीत पर नृत्य किया। वहीं वंशिका व सहेलियों ने हरियाणवी गीत पर नृत्य करके दर्शको की तालियां बटौरी। मोनिका व नाव्या न कर जोरा जोरी पर नृत्य किया। विशाल व पार्टी ने तेरी मिट्टी में मिल जाएं देशभक्ति गीत पर नृत्य करके मंत्र मुग्ध किया। छोटे बच्चों ने छोटा बच्चा समझ के हमको न समझाना रे पर वहावाही लूटी।

इस मौके पर दसवी कक्षा के टापर रहे बच्चो भूमिका का विशेष रूप से सम्मानित किया। भूमिका ने बोर्ड की मैरिट लिस्ट में 13वां स्थान प्राप्त किया। एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत छात्रा ने देश का भ्रमण करने वाली धारटीधार की पहली छात्रा रही। इसके अलावा श्रेयसी, यश ठाकुर, मंयक शर्मा व आदित्य चौहान, जमा दो से भावना ठाकुर, संजना ठाकुर, अमन ठाकुर, रूपा देवी को कक्षा में अव्वल रहने पर सम्मानित किया। मंच का दमदार संचालक शिक्षक रजनीश ठाकुर ने किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेम सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने स्कूल में अध्यापकों की कमी के बावजूद भी अच्छे परिणाम देने के लिए उपस्थित स्टाफ की सराहना की। समारोह के मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद के अध्यक्ष देवव्रत यादव ने बच्चों को सम्मानित किया गया। उन्होंने स्कूल के गरीब व मेधावी बच्चों को नर सेवा नरायण सेवा संस्था की ओर से 61 बच्चों को स्कूल की वर्दी देने की घोषणा की। यह घोषणा संस्था के संयोजक व कलर्स इंडियां कंपनी के प्लांट हैड राधा गोबिंद मंत्री के आशवासन देने के बाद की गई। इसके अलावा उन्होंने गरीब मेधावी बेटियों की पढ़ाई का खर्चा देने भी मंच से घोषणा की। इन बेसहारा बच्चियों को एक हजार रुपये महिने खर्चा नर सेवा नरायण सेवा की ओर से दिया जाएगा। मुख्य अतिथि व समारोह में आए विशेष अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाली विद्याथिर्यों को 51 सौ रुपये दिए और शौचालय की रिपेयर करने का भी आश्वासन दिया गया। इस मौके पर पंचायत की प्रधान किरण देवी, सुखदर्शन ठाकुर, बलिंद्र सिंह ठाकुर, मोहन लाल, अध्यापक लेखराज, निर्जला, रोशन लाल, भानू, सीएचटी करनैल सिंह, टीजीटी प्रेमपाल समेत अभिभावक उपस्थित रहे।