जालंधर, ENS: अमेजॉन की वेबसाइट पर गुरबाणी के गुटकों की सेल लगने को लेकर सिख जत्थेबंदियों में रोष पाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि आज वह अमेजॉन की वेबसाइट पर कुछ सामान देख रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने देखा कि अमेजॉन की वेबसाइट पर गुरबाणी के गुटखों की सेल लगी हुई है तो वह काफी आहत हुए। इसकी निंदा करते हुए व्यक्ति ने कहाकि सिख तालमेल कमेटी के साथ चौगिटी में स्थित अमेजॉन के दफ्तर का घेराव करने पहुंचे है।
इस दौरान उन्होंने अमेजॉन के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ताकि ऐसे अनंसरों के खिलाफ नकेल पाई जा सके। व्यक्ति ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा साहिब कमेटी से भी अमेजॉन के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की है। वहीं व्यक्ति ने कहा कि प्रत्येक दुकानों पर गुटखा साहिब बेचने पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी से बेअदबी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है।
इस दौरान ऑनलाइन गुटखा साहिब बिकने पर निंदा करते हुए व्यक्ति ने वेबसाइट पर गुटखा बेचने पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुटखा साहिब हमें गुरुद्वारा साहिब से मिलता है। लेकिन ऑनलाइन बेचे जाने के मामले में निंदा करते हुए कहा कि होम डिलीवरी द्वारा गुटखा साहिब के साथ डिलीवरी ब्वॉय के बैग में नॉनवेज सहित कई अन्य सामान के पैक होते है।
ऐसे में आज वह अमेजॉन दफ्तर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने के सिख तालमेल कमेटी चौगिटी में स्थित अमेजॉन के दफ्तर में पुहंची है। इस दौरान सिख तालमेल कमेटी का कहना है कि जहां ऑनलाइन गुटखा साहिब की डिलवरी हो रही है, उस दफ्तर में जूतों सहित अन्य सामान पड़ा हुआ है, ऐसे में सिख तालमेल कमेटी में गुटखा साहिब के अपमान होने को लेकर रोष पाया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है।