कीरतपुर साहिब। टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर शव नहर में फेंकने मामले में हिमाचल पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लापता टैक्सी ड्राइवर से जुड़े निशान और कपड़े आज कीरतपुर साहिब में एसवाईएल नहर की पटरी से बरामद की है। वहीं, गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया कि उन्होंने टैक्सी ड्राइवर की हत्या कर उसे नहर में फेंक दिया था।
गहन जांच के बाद हिमाचल पुलिस ने टैक्सी और इन युवकों को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद टैक्सी ड्राइवर के परिजन रोते-बिलखते नजर आए, वहीं हिमाचल पुलिस टीम फोरेंसिक जांच कर रही है। इधर, हिमाचल पुलिस ने बताया कि उन्होंने 15 हजार रुपये की नकदी लूटने के इरादे से टैक्सी ड्राइवर की हत्या की थी।