श्री आंनदपुर साहिब/संदीप शर्माः नंगल पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार कर 20 ग्राम नशीला पाउडर चिट्टा बरामद किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान हन्नी हंस व रॉकी निवासी नंगल के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंसपेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि एएसआई मदनलाल की टीम गशत पर थी। इस दौरान हन्नी हंस व रॉकी पुलिस टीम को देखकर घबरा गए। जिसके बाद वह जेब से कोई चीज निकालकर वहां फेंककर भागने के प्रयास में थे।
इस दौरान टीम ने दोनों को पकड़कर फैंके गए सामान की जांच की तो उसमें से 10-10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि रॉकी के खिलाफ पहले से ही काफी शिकायतें मिल रही थी और उस पर पहले भी एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज है।
Add a comment