उदयपुरः जिले में बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते बड़ा हादसा हो गया, जहां खड़ी कार पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। इससे कार में आग लग गई जिससे थोड़ी ही देर में कार जलकर राख हो गई।
जानकारी मुताबिक, आयड़ नदी से सटे उदयपुर शहर के भूपालपुरा इलाके में घर के बाहर ही कार खड़ी कर रखी थी तभी कार के ऊपर से जा रही लाइन का तार टूटकर कार पर गिर गया। जहां घटना हुई वहां आगे एक मेन रोड भी है वहां से लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है। थोड़ी ही देर में कार से आग की लपटे उठने लगी। आग को देख आसपास रहने वाले लोग भी जाग गए और बाहर आ गए।
घटना के बाद क्षेत्र में रात को अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। फायर स्टेशन की रिपोर्ट में पता चला कि जहां कार खड़ी थी। उसके ऊपर से गुजर रही लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और नीचे एक तार गिरा जिससे कार ने आग पकड़ ली और पूरी कार जल गई।