कोलकाताः पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुक्रवार सुबह आए भूकंप के झटके का असर बंगाल के साथ बांग्लादेश के ढाका तक दिखा। अमेरिकी एजेंसी- USGS ने बताया है कि भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास रहा। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, शुक्रवार को बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप गहराई 10 किलोमीटर (6 मील) मापी गई। भूकंप सुबह 10:08 से 10:10 बजे के बीच कुछ सेकंड तक महसूस किया गया। कोलकाता, मालदा, नदिया, कूचबिहार सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों में लोगों ने कंपन महसूस किए। जिसके चलते लोग अपने घरों, दफ्तरों और इमारतों से निकलकर सड़कों पर आ गए। अब तक किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन अचानक कंपन महसूस होने से लोग डर गए और उन इलाकों में हड़कंप मच गया।